भरवाड़ समाज के आस्था केंद्र नागलखा बापा के धाम – बावडियाली में निजामंदिर के चार सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोप ज्ञान कथा के रूप में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है।

भरवाड़ समाज के आस्था केंद्र नागलखा बापा के धाम – बावडियाली में निजामंदिर के चार सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोप ज्ञान कथा के रूप में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है।
Views 62

इस दिव्य अवसर पर पूज्य संतों-माह की पावन उपस्थिति में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।पूज्य संत श्री नागलखा बापा ने अपने जीवन काल में गौ सेवा व मानवता की धुन को निभाया था और आज गादीपति महंत श्री रामबापू की निश्रा में समाज के सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है।भगवान श्री कृष्ण के उपासक गोपालक समाज का पशुपालन के क्षेत्र में बड़ा योगदान है। उन्होंने अपनी रचनात्मक गतिविधियों में समाज की एकता दिखाते हुए समाज में विश्वास का माहौल भी बनाया है। भरवाड़ समाज ने आधुनिक प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाकर शिक्षा एवं प्रशिक्षण के माध्यम से परिवर्तनकारी समाज की मिसाल कायम की है।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी के नेतृत्व में देश में भारतीय सनातन संस्कृति के पुनर्स्थापन का युग शुरू हो चुका है। पूरे देश के देवता आधुनिक के साथ भव्य और दिव्य होते जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि विरासत से विकास की इस यात्रा में हर नागरिक को शामिल करे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भरवाड़ समाज के आस्था केंद्र नागलखा बापा के धाम – बावडियाली में निजामंदिर के चार सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोप ज्ञान कथा के रूप में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है।

You may also like