17 सितंबर को श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ट्रस्ट वापी द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया,श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव हुआ सम्पन्न 2025
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
हर साल की तरह इन साल भी श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ट्रस्ट वापी द्वारा श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में। बड़ी ही धूमधाम से ,श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव,विश्वकर्मा समाज के सहयोग से मनाया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री कन्नू भाई देसाई कैबिनेट मंत्री गुजरात सरकार।
इस कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा सेवा समिति ट्रस्ट वापी द्वारा कार्यक्रम में आये समाज और वरिष्ठ अतिथि के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था। यह कार्यक्रम करीब सुबह से लेकर साम तक चला,इस कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि कन्नू भाई देसाई जी को सोल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ में आये हुए सभी वरिष्ठ को भी सम्मानित किया गया, और समाज के भेंट सभी सदस्य को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के बाद सभी आये हुए बच्चो को बुक और पेन्सिल वितरण किया गया, इस कार्यक्रम मे खास बात यह देखने को मिला की जो भी इस कार्यक्रम आये थे चाहे वो फोटोग्राफर हो या मिडिया हो या सिंगर हो सभी को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर समाप्ती का घोषणा किया गया।
Average Rating