विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट वापी के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी का जन्मदिन पर मनोविकास चैरिटेबल ट्रस्ट देगाम वापी के दिव्यांग ट्रेनिंग सेन्टर में मूक बधिर और नेत्रहीन बच्चों के साथ ट्रस्ट द्वारा जन्मदिन मनाया गया ।

विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट वापी के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी का जन्मदिन पर मनोविकास चैरिटेबल ट्रस्ट देगाम वापी के दिव्यांग ट्रेनिंग सेन्टर में मूक, बधिर और नेत्रहीन बच्चों के साथ ट्रस्ट द्वारा जन्मदिन मनाया गया । और बच्चों को कपड़े के साथ तेल, साबुन, ब्रश मंजन,सैंपू का भी वितरण किया. साथ में एक दिन के भोजन का व्यवस्था भी किया जो निश्छल आनंद इन बच्चों के चेहरों पर देखा और महसूस किया गया वह किसी भी सांसारिक उपभोग की वस्तु से हासिल नहीं किया जा सकता. बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी।कहते हैं *नेकी कर और दरिया में डाल* पर आज के समय में जब मानवीय संवेदनाएं लुप्त होती जा रही हैं तो जरूरी है कि हम लोग लोगों को प्रेरित करें. ट्रस्ट सभी से अपील करता है कि हमे अपने दैनिक जीवन में से समय निकालकर अपने जन्मदिन/ एनिवर्सरी या अपनी पसंद के किसी भी दिन इन दिव्यांग बच्चों के साथ समय व्यतीत करना चाहिएइस मौके पर श्री पप्पू तिवारी अध्यक्ष उत्तर भारतीय सेवा ट्रस्ट, मुन्ना तिवारी अध्यक्ष सहलाकर समिति, श्री राकेश त्रिपाठी राष्ट्रीय संरक्षक , श्री संतोष पांडे, श्री नीरज शर्मा, दीपक दूबे, श्री वेदप्रकाश शुक्ल, श्री जय प्रकाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।