विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन।

विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी द्वारा गुजराती ब्राह्मण समाज के प्रमुख श्री शैलेश भाई उपाध्याय, उप प्रमुख श्री जिगनेश भाई भट्ट, श्री चंदू भाई पांड्या, श्री जिग्नेश भाई पाठक, बैकुंठ भाई उपाध्याय, और वापी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री बिट्ठल भाई पटेल, श्री मुन्ना तिवारी ,श्री ए एन तिवारी, श्री शिव गिरी , श्री रवींद्र पांडे एडवोकेट, श्री रतिकांत तिवारी, श्री मुकेश पांडे लालबाबा, श्री अनिल पांडे ,श्री प्रेम पांडेय का फूल माला एव साल पहनाकर भगवान श्री परशुराम जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया ।उसके उपरांत समाज के कई वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने सभी का आभार जताया।और अपने संबोधन में कहा की“ विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट “सिर्फ एक संगठन नही बल्कि एक विचारधारा है,एक मिशन है,…एक ऐसी विचारधारा..एक ऐसा मिशन जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े उन कमजोर,जरूरतमंद व्यक्तियों को संगठन का लाभ देना है जो मुख्यधारा से बिछड़ चुके है।संगठन के जरिए हर उस वंचित व्यक्ति/परिवार तक पहुंचना है जो सरकारी/सामाजिक लाभ से वंचित है,चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र,हमे ऐसे सभी पिछड़े लोगो को एकजुट कर एक मंच पर लाना है,उनकी समस्या सुननी है,उसका निस्तारण करने का हरसंभव प्रयास करना है,समाज के ऐसे प्रत्येक पीड़ित,शोषित और वंचित व्यक्ति के मन में यह विश्वास भरना है की कोई उनके लिए भी है,कोई उनकी चिंता करने वाला है।न संघर्ष.. न तकलीफ..तो क्या मजा है जीने में।बड़े बड़े तूफ़ान भी थम जाते है,जब आग लगी हो सीने में।।आज समाज के उत्थान के लिए ब्राह्मण समाज को भी अपने सीने में आग लगाने की जरूरत हैऔर स्वागत समारोह के अपने संबोधन में गुजराती ब्राह्मण समाज के प्रमुख श्री शैलेश भाई ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा तभी समाज का विकास होगा और उन्होंने ट्रस्ट के कार्यो की सराहना भी किया ।सम्मान समारोह में श्री विट्ठल भाई पटेल, श्री जिगनेश भाई भट्ट ने भी संबोधित कियाइस आवास पर ट्रस्ट के सलाहकार समिति सदस्य श्री डी के तिवारी,महासचिव श्री लीलाधर मिश्र, उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी शुक्ल,श्री संतोष पांडेय, सचिव श्री वेद प्रकाश शुक्ल, मंत्री आचार्य श्री लवलेश पांडेय, मीडिया प्रभारी जय प्रकाश शुक्ल,संगठन मंत्री श्री पंकज मिश्रा, काशी डूबे, तरेश दूबे,राहुल मिश्रा,अंकुर द्रिवेदी, सार्थक चौबे,आचार्य श्री हीरामणि पांडेय, सहित विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।