आज आयुष हॉस्पिटल ने आयुष सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया।

आज आयुष हॉस्पिटल ने आयुष सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया।
Views 136

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोल रसायन मंत्री श्री कनुभाई देसाई तथा साल्वव स्वामीनारायण एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री कपिल स्वामीजी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक वापी श्री बी. एन. दवे साहब, निदेशक और साइट मैनेजर, बायर वापी प्राइवेट। लिमिटेड, वापी की श्रीमती गीता नारायणन और इस्कॉन-मीरा रोड के अध्यक्ष और वापी के परम पूज्य भक्ति पद्मस्वामी महाराज उपस्थित थे। आयुष सम्मान पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार श्री सतीशभाई झवेरी साहब को तथा उद्योग एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पुरस्कार श्रीमती होमाई इंजीनियर को दिया गया। तथा दिव्य भास्कर मीडिया हाउस को पत्रकारिता एवं मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। और भारतीय संगीत उद्योग में उनके महान योगदान के लिए। यह पुरस्कार श्री बुरजोर ‘बुजी’ लॉर्ड को दिया गया। स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए डॉ. पवन अशोक शुक्ला को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य के संवर्धन, रखरखाव और बहाली के लिए डॉ। डॉलर जोशी को सम्मानित किया गया। डॉ. राधाकृष्ण नायर को पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। श्री मीत दर्पण देसाई को उनकी उपलब्धियों और वापी में खेलों के विकास के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री पार्थिव मेहता ने किया। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में उद्योगपति, प्रजनन चिकित्सक, रक्तदाता, शुभचिंतक और हितधारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम सफल रहा और रक्तदान शिविर में 114 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आज आयुष हॉस्पिटल ने आयुष सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया।

You may also like