विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट वापी द्वारा समाज के लिए देगाम करवड़ में एक एकड़ ज़मीन का हुआ एग्रीमेंट।

Views: 91
1 0

Read Time:2 Minute, 9 Second

विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के लिये कैसे सोचते है यह एक जिता जागता सबूत है।

में एक समाज कि बात करता हू जब समाज की बात आता है तो वहा सब जाता पात खत्म हो जाता है ।

यहा सब एक दुसरे को निचा दिखाना और अपने लिए ही सोचते है । बहुत से ऐसे मार्केट में ट्रस्ट मिलेगे जो कई सालों से चला रहे है ट्रस्ट लेकिन आज तक समाज के लिए कुछ नही किया। किया तो चंदा उगाही ही किया और बहुत ज्यादा क्या तो ऑफिस ले लो और उसमें कुर्सी पर बैठकर मौज करो।

और जब कोई गरीब ऑफिस पर जाकर अपना दुख प्रकट कर्त्ता है तो उसे इधर उधर घूमा करके उसे टाल दिया जाता है।

आज जब विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट ने यह घोषित किया की समाज के लिए एक एकड़ ज़मीन का खरीदारी किया गया है।

और यह जमीन के लिए किसी गरीब से चंदा नही लिया गया है यह जमीन के खरीदारी के लिए विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यगण के योगदान से लिये गये है। हमने यहा तक देखा है की कुछ ट्रस्ट के छोटे छोटे पर्व के नाम पे चंदा उगाही करते है।

विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट का साफ सुथरा काम है और इस जमीन पर एक भव्य भवन बनवाने का लक्ष्य है जो समाज को एक नया रंग रूप दिया जाएगा।

विप्र कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी योगदान देने वाले सदस्य को आभार प्रकट किये।

क्यों की समाज का काम एक व्यक्ति के सहयोग से नहीं हो सकता है ! सामूहिक योगदान से ही संभव है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may also like