छीरी, वलसाड – दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को Dr. Binny’s Family Care Clinic द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

छीरी, वलसाड – दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को Dr. Binny’s Family Care Clinic द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
Views: 302
1 0

Read Time:2 Minute, 17 Second

इस शिविर का संचालन डॉ. बिन्नी पटेल (BHMS, DEMS, DRCH) द्वारा किया गया, जिन्होंने स्त्री रोग, बाल स्वास्थ्य एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।शिविर में केवल 4 घंटे में कुल 133 मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं रक्त परीक्षण की सुविधा प्रदान की गई। इस अवसर पर टीम ने उत्कृष्ट तालमेल के साथ कार्य किया और मरीजों को विभिन्न रोगों के लिए परामर्श व उपचार की जानकारी दी।शिविर में उपलब्ध सेवाएँ: • स्त्री रोग एवं मासिक समस्याएँ • गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं की देखभाल • बाल रोग उपचार • मोटापा और पेट से संबंधित रोग • त्वचा रोग • मानसिक रोग (तनाव, चिंता, अवसाद आदि) • असहज रोग (ब्लड प्रेशर, श्वसन समस्या आदि) • हर प्रकार के बुखारसाथ ही 20 प्रकार के रक्त परीक्षण निःशुल्क किए गए, जिनमें —हीमोग्लोबिन, ब्लड काउंट, ईन्फेक्शन, एलर्जी, ब्लड ग्रुप, विटामिन की कमी, शुगर चेकअप आदि शामिल थे।रिपोर्ट का वितरण 14 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।डॉ. बिन्नी पटेल पिछले 12 वर्षों से चिकित्सा सेवा में सक्रिय हैं और पिछले 4 वर्षों से छीरी में अपने क्लिनिक के माध्यम से लोगों को निरंतर सेवा प्रदान कर रही हैं|डॉ. बिन्नी पटेल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुँचाना और लोगों को समय पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है।उन्होंने भविष्य में ऐसे और भी निःशुल्क शिविर आयोजित करने की बात कही।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may also like