पटेल और टंडेल समाज का गौरव हेमांग, उमंग एक साथ रणजी ट्रॉफी मैच का जीवंत प्रसारण में दिखाई देंगे।

पटेल और टंडेल समाज का गौरव हेमांग, उमंग एक साथ रणजी ट्रॉफी मैच का जीवंत प्रसारण में दिखाई देंगे।
Views: 216
1 0

Read Time:2 Minute, 40 Second

पटेल और टंडेल समाज का गौरव हेमांग, उमंग एक साथ रणजी ट्रॉफी मैच का जीवंत प्रसारण में दिखाई देंगे।दोनों समाज ऐसे खिलाड़ियों का करे सन्मान। ( क्रिकेट कोच भगु पटेल) बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित अखिल भारतीय चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर 2025 से होने जा रहा है जिसमे दमण हेमांग पटेल और उमंग टंडेल अपना दमखम दिखाते हुए नज़र आयेंगे। दोनों खिलाड़ी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए क्रिकेट कोच भगु पटेल ने बताया है की हेमांग और उमंग दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हरफनमौला खिलाड़ी है जो मैच कि परिस्थिति के अनुरूप खेलना बखूबी जानते है, आगे क्रिकेट कोच भगु पटेल ने बताया उमंग टंडेल ने रणजी ट्रॉफी में अपना पदार्पण 24 फरवरी 2022 को केरल के सामने राजकोट में किया था। उमंग ने मैच की 31 पारियोमे 40.74 की एवरेज और स्ट्राइक रेट 54.50 मदद से 1222 रन बनाए है, जिसमे पिछले साल राजस्थान के सामने नाबाद 153 रनों की पारी और 08 अर्धशतक शामिल है, वही हेमांग के बारे में बताते हुए कोच भगु पटेल ने बताया है कि हेमांग पटेल ने रणजी ट्रॉफी में अपना पदार्पण 17 जनवरी 2023 में नागपुर में विदर्भ टीम के सामने किया है।हेमांग 05 रणजी ट्रॉफी मैच खेला है और रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता से पूर्व अभ्यास मैच में बड़ौदा के सामने 95 रन बनाकर उनका टैलेंट दिखाया है, आगे कोच भगु पटेल ने बताया है कि हेमांग और उमंग दोनों हरफनमौला खिलाड़ी है जो गुजरात को जीत दिलानेमे अपनी अहम भूमिका निभायेंगे और कहा है की एक छोटे से प्रदेश से गुजरात राज्य की टिम से अपना प्रतिनिधित्व करना दमण के टंडेल समाज और पटेल समाज का गौरव बढ़ाया है तो ऐसे खिलाड़ियो को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may also like